-पटना में जनविश्वास में उमड़ा १० लाख का जनसागर!
-महारैली में मोदी पर जमकर बरसे लालू
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले भले ही ४०० पार का दावा कर रहे हों और अपनी ऐतिहासिक जीत का विश्वास जता रहे हों, लेकिन देश की जनता का मूड अब भाजपा के विरोध में है। बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी की समस्या के चलते आज देश में भाजपा के विरोध में लहर चल रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण रविवार को पटना में देखने को मिला। यहां के गांधी मैदान पर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आयोजित जनविश्वास महारैली में रिकॉर्डतोड़ लगभग १० लाख लोगों की भीड़ उमड़ी थी। मौके पर उमड़े जनसैलाब के ये आंकड़े बताते हैं कि देश की जनता भाजपा के विरोध में है।
बता दें कि इस सभा में `इंडिया’ आघाड़ी के एकता की वङ्कामूठ उठाई गई। इस सभा से कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, भाकप के सचिव सीताराम येचुरी, डी राजा ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला। मोदी की गारंटी चाहिए या `इंडिया’ आघाड़ी के वचन की गारंटी चाहिए, ऐसा सीधा सवाल आम जनता से किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा कि सरकार बनने पर सबके खाते में १५ लाख आने का वादा किया था। हम भी विश्वास कर लिए कि हो सकता है आएगा। सबका खाता जन धन योजना के तहत खुला, लेकिन १५ लाख नहीं आया। बाद में कह दिया कि वह तो जुमला था। नरेंद्र मोदी ने सब को ठेंगा दिखा दिया। अब हम सब विपक्षी दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और मोदी को विदा करेंगे। दिल्ली पर हम लोगों को कब्जा करना है।
महारैली में मोदी को लालू ने ललकारा
पटना के गांधी मैदान में आयोजित जनविश्वास रैली के मंच से राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुले तौर पर ललकारा। रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि क्या है यह मोदी? लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि वह हिंदू नहीं है। परिवारवाद पर हमला करने के लिए लालू ने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया उन्होंने नीतिश कुमार को पलटू राम कहकर संबोधित किया। लालू प्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देशभर में नफरत पैâलाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा वाले राम रहीम के बंदों के बीच भेदभाव करते रहते हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर तंज कसते हुए कहा कि इतने दिनों से भगवान जी बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही थे क्या, जो मोदी ने उनमें प्राण डाल दिया।
देश बर्बाद करने पर लगे हैं नरेंद्र मोदी
पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आरजेडी की ओर से जन विश्वास रैली के आयोजन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, `२०१४ में पीएम मोदी ने कहा था कि इस देश के युवाओं को हर साल २ करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, क्या उन्होंने ऐसा किया? उन्होंने यह भी कहा कि सभी के लिए पक्का घर बनाया जाएगा। अब मैं आपसे दोबारा पूछता हूं, क्या उन्होंने ऐसा किया? उनकी और उनकी पार्टी की गारंटी केवल इस देश के लोगों को धोखा देने की। आज पीएम मोदी देश को बर्बाद करने में लगे हुए हैं। अब पीएम मोदी भाजपा की गारंटी नहीं बोलते हैं, अपनी सरकार की गारंटी नहीं बोलते हैं, अब वो बोलते हैं मोदी की गारंटी, लेकिन उनकी सभी गारंटी फेल हुई हैं।