मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतितुंगारेश्वर में 24वां मानस समारोह संपन्न

तुंगारेश्वर में 24वां मानस समारोह संपन्न

सामना संवाददाता / रवीन्द्र मिश्रा

मुंबई सातिवली वसई स्थित तुंगारेश्वर मंदिर में श्रीमती दुर्गावती देवी शेषमणि ओझा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 24वां श्रीराम चरित मानस का अखंड पाठ धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी सतीश ओझा ने बताया कि प्रति वर्ष होनेवाले शिवरात्रि के पहले पड़ने वाले शनिवार तथा रविवार को इस कार्यक्रम का पिछले 24 साल से आयोजन होता आ रहा है। कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया, राजनीति, समाज सेवा तथा मीडिया से जुड़े लोग तथा रामचरितमानस में श्रद्धा रखने वाले लोग भारी संख्या में उपस्थित होकर संगीतमय रामायण का आनंद उठाते हैं। इस वर्ष दो तथा तीन मार्च शनिवार, रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर फिल्म एवं टी वी सीरियल अभिनेता उत्तम झा, भोजपुरी फिल्म के अभिनेता एवं निर्माता रमेश द्विवेदी, भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल के महाराष्ट्र तथा गोवा के ब्यूरो चीफ हरीश तिवारी, हमारा महानगर के संपादक राघवेन्द्र द्विवेदी, हिंदुस्तान प्रहरी के संपादक घनश्याम तिवारी, हिंदी सामना के पत्रकार अनिल पांडेय, दैनिक भास्कर के पत्रकार पुष्पराज मिश्रा, गोपाल गुप्ता, दैनिक सामना के वितरण प्रवंधक राम शेंडे, तुंगारेश्वर मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं पूर्व नगर सेवक, रमेश घोरकाना, श्रीरामजानकी ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभूनाथ मिश्रा, गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के विनोद तिवारी, अरविंद मिश्रा, समाज सेवक रमेश पांडेय,आर पी एफ इंस्पेक्टर राजीव सिंह सलारिया,आर पी एफ इंस्पेक्टर संतोष यादव, डाॅक्टर मनीष ओझा, डाॅक्टर शैलेश मिश्रा, डाॅक्टर विशाल सोशलिया, अनूप मिश्रा, आशीष दूबे, भरत व्यास, जयेश जैन, शैलेष तिवारी, राजूभाई (दहिसर) विमलेश ओझा सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्याध्यक्ष अच्छैबरनाथ ओझा तथा दिनेश ओझा ने सभी अतिथियों को शाल तथा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अन्य समाचार