सामना संवाददाता / जयपुर
जयपुर शहर में एक मॉल के बेसमेंट की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सिविल डिफेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला गया। सभी को जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार दोपहर जयपुर के रामनगरिया थाना क्षेत्र में अक्षयपात्रा फाउंडेशन के पास की है।
रामनगरिया थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अक्षयपात्रा फाउंडेशन के पास बन रहे एक मॉल के बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान मिट्टी गिरने से तीन मजदूर बिहार के कटिहार निवासी इरशाद (22), झारखंड के लतेहार निवासी प्रेमचंद (23) और रामजनम (31) दब गए। वहां काम कर रहे मजदूरों ने पुलिस को सूचना देकर तुरंत तीनों को निकालने में जुट गए। थोड़ी देर में सिविल डिफेंस और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस से तीनों मजदूरों को जयपुरिया हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को को मृत घोषित कर दिया। शवों को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है। उनके आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेमचंद और रामजनक सगे भाई थे। दोनों मजदूरी के लिए झारखंड से जयपुर आए थे। घटना को लेकर जांच की जा रही हैं।