मुख्यपृष्ठखेलकमिंस का कठिन समय

कमिंस का कठिन समय

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि जब उनकी मां मेलबर्न में इलाज करा रही थांr, ऐसे में टेस्ट सीरीज के लिए भारत जाना उनके जीवन का सबसे कठिन समय था। ३० साल के कमिंस ने एक पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं जब विमान में बैठ रहा था, तभी मुझे पता था कि कुछ हफ्ते में लौटना पड़ेगा।’ वे भारत दौरा बीच में छोड़कर ही लौट आए थे। मेजबान भारत के खिलाफ फरवरी-मार्च, २०२३ के दौरान ४ टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में कप्तानी के बाद कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली थी। भारत ने वह सीरीज २-१ से जीती थी। उन्होंने कहा, ‘उस समय में दूर जाना, मेरे जीवन का सबसे कठिन समय था। जब भी मैं बाहर जाता तो मुझे लगता कि घर पर समय बिताने की बजाय मैं जान बूझकर खेलने का विकल्प चुन रहा हूं। लेकिन मेरे माता-पिता को मुझे खेलते देखकर बहुत खुशी होती थी और इसी से मुझे खेलने का आत्मविश्वास मिला।’

अन्य समाचार