मुख्यपृष्ठनए समाचारमहाविकास आघाड़ी में हलचल तेज! ...उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच...

महाविकास आघाड़ी में हलचल तेज! …उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच आज महत्वपूर्ण बैठक

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव की घोषणा होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए महाविकास अघाड़ी में हलचल तेज हो चुकी है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने कल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार से उनके निवास स्थान ‘सिल्वर ओक’ पर मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में सीट आवंटन पर चर्चा की।
वंचित के साथ महाविकास
आघाड़ी की आज बैठक
देशभर में इंडिया गठबंधन के माध्यम से विरोधी दल एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का पैâसला किया है। महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी के माध्यम से लोकसभा की ४८ सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। सीटों के बंटवारे पर चर्चा करने के लिए वंचित बहुचन आघाड़ी के साथ आज मुंबई में महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठकें होंगी। लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास आघाड़ी में सीटों के बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार), कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसके बजाय मुख्य एजेंडा भाजपा को हराना और राज्य और देश में लोकतंत्र, संविधान के साथ ही वंचितों की रक्षा करना है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात और वंचित बहुजन आघाड़ी नेता एड. प्रकाश आंबेडकर के साथ आज बैठक होगी। इस तरह की जानकारी शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने दी।

अन्य समाचार