मुख्यपृष्ठनए समाचार१४ या १५ मार्च को लोकसभा चुनाव की तय होंगी तारीख!

१४ या १५ मार्च को लोकसभा चुनाव की तय होंगी तारीख!

रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
कई राज्यों का दौरा करने के बाद चुनाव आयोग की टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं। चुनावी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, इसलिए लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग कभी भी प्रेस कॉन्प्रâेंस करके चुनावी तारीखों का एलान कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अगले सप्ताह १४-१५ मार्च को तारीखों की घोषणा हो जाएगी। ७ चरणों में ही चुनाव कराए जाने की संभावनाएं हैं। अप्रैल के दूसरे सप्ताह में पहले चरण के लिए वोटिंग हो सकती है। इन संभावनाओं पर कांग्रेस ने कहा है कि १३ मार्च तक प्रधानमंत्री के कई राज्यों में दौरे लगे हैं, इसलिए उनके आदेश के बाद ही चुनाव आयोग कोई कदम उठाएगा। तारीखें ऐसी चुनी जाएंगी, जो प्रधानमंत्री को अच्छी लगेंगी। वहीं चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सभी राज्यों का आकलन किया जा चुका है। राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठकें भी हो चुकी हैं।

अन्य समाचार