पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने एक इंटरव्यू में बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में माहौल काफी खराब है और कोई भी खिलाड़ी आराम लेने से डरता है। नसीम शाह ने इंटरव्यू में बताया कि अगर कोई खिलाड़ी अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देने की कोशिश करता है तब भी डर वाली बात रहती है। उन्होंने कहा कि अगर हम थकान या इष्टतम से कम फिटनेस महसूस करते हैं, तो हमें अपनी प्रतिबद्धता के बारे में आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। साथ ही उन्हें संदेह के नजरिए से देखा जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि साथी खिलाड़ियों द्वारा भी दबाव डाला जाता है। इससे अपनी इच्छा से आराम लेना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए सुझाव देते हुए नसीम शाह ने कहा कि कोच आदि को सीरीज में पहले ही तय कर लेना चाहिए कि किसे कितने मैच में खिलाना है। इससे कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड नहीं होगा।