संदीप पांडेय
कोलंबिया में काम करनेवाली मरीना कोप्पल नाम की एक महिला कई दिनों तक अपने पति से नहीं मिली तो ८ अगस्त १९९४ को पति खुद उसे ढूंढ़ते हुए उसके फ्लैट पर पहुंचा। पति ने देखा कि उसकी पत्नी मरीना का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। मरीना के पति ने इस बात की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को मरीना की उंगली से एक अंगूठी और एक प्लास्टिक शॉपिंग बैग भी मिला, जिस पर उंगलियों के निशान थे।
मरीना फुल टाइम मसाज का काम करती थी और कुछ समय के लिए वो सेक्स वर्कर का भी काम करती थी, उसके पति कोक को भी इस बात की जानकारी थी। मरीना वीकेंड पर अपने पति के साथ नॉर्थम्प्टन में समय बिताती थी। उसके दो बच्चे उसकी मां के साथ रहते थे, बच्चों को पालने के लिए वह अपनी मां को पैसे भी भेजती थी।
मरीना की मर्डर मिस्ट्री ३० साल पुरानी है। जब उसकी हत्या हुई थी तब वो ३९ साल की थी। संदीप पटेल नाम के एक २१ वर्षीय व्यक्ति ने वेस्टमिन्स्टर इलाके में मरीना की १४० बार चाकू घोंपकर हत्या की थी। हालांकि, उस मामले में उस समय उसका नाम कहीं नहीं आया था, लेकिन २०२२ में संदीप पटेल के नाम मुकदमा दर्ज किया गया था और अब कोर्ट ने उसे दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में ३० साल लग गए।
मरीना के मर्डर मिस्ट्री का खुलासा मौके पर पुलिस को मरीना की उंगली से मिले अंगूठी से हुआ, जिसमें फंसा एक बाल संदीप पटेल के डीएनए से मैच हो गया। पुलिस को घटनास्थल पर संदीप के पैरों के निशान भी मिले थे। संदीप बेकर स्ट्रीट में अपने पिता की ‘शर्लक होम्स न्यूज’ नाम की दुकान पर काम करता था। संदीप २०१३ में अपनी गर्लप्रâेंड को घायल करने के आरोप में जेल भी गया था। उस मामले में उसका डीएनए रिकॉर्ड दर्ज किया गया था और इसी डीएनए से मरीना मर्डर मिस्ट्री सुलझ गई।