मुख्यपृष्ठखेलसचिन का इमोशनल पोस्ट 

सचिन का इमोशनल पोस्ट 

विश्व महिला दिवस के मौके पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दो तस्वीरें ट्विटर एक्स पर शेयर की हैं। इन दो तस्वीरों के साथ दो कहानियां भी सचिन तेंदुलकर ने शेयर कांr। सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर एक्स पर लिखा, `सालों से खेल में महिलाओं का जिस तरह से भारत और दुनिया में अभ्युदय हुआ है, वह काफी ज्यादा उत्साह बढ़ाने वाला है। २००८ में जब २६/११ हमला हुआ था तो उसके बाद इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीता था। यह जीत पूरे भारत के लिए काफी ज्यादा इमोशनल थी। मैंने इस जीत का जश्न जिन लोगों के साथ मनाया था, उनमें सबसे पहले एक महिला ही थी। महिला ग्राउंड स्टाफ के साथ मैंने वह इमोशन शेयर किए थे। वह पल आज भी मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है। सालों बाद २०२४ में जेसिंथा कल्याण भारत की पहली महिला पिच क्यूरेटर बनीं। वे पहली हैं, लेकिन उम्मीद करता हूं कि भविष्य में बहुत लोग हमें दिखेंगे। इस विश्व महिला दिवस पर चलिए उन रोल मॉडल्स को एनकरेज करते हैं, जो बैरियर तोड़कर आगे आ रही हैं और हर क्षेत्र में उदाहरण सेट कर रही हैं।’

अन्य समाचार