चुनाव आया चुनाव आया
चुनाव आया चुनाव आया,
जुमलों के सरदार झोला लेकर आया,
चुनावी वादों की घोषणा पर मुहर लगाया,
अभी तक कई वादे पूरा न हो पाया,
चुनाव आया चुनाव आया
पार्टी साथ नहीं दे रहे हैं, तुम्हारे तो,
ऐसे में पार्टी के विधायक सांसद खरीद लाया,
देखो-देखो काला धन वापस लाने वाले,
जुमलों के सरदार फिर आया,
देखो-देखो फिर ये,
चुनाव आया चुनाव आया,
भ्रष्टाचारियों को अपने पार्टी में शामिल कर,
वाशिंग मशीन में शामिल कर बेदाग बनाया,
महिलाओं की सुरक्षा पर बात करने वाले,
मणिपुर में सरेआम कुकर्मियों द्वारा घुमाया,
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा लगाया,
बलात्कारियों को अपने पार्टी में मिलाया,
चुनाव आया चुनाव आया
राजनीति सत्ता के चक्कर में,
कई धर्मों के लोगों को आपस में लड़ाया,
काले धन लाने वाले जुमलों के सरदार,
भ्रष्टाचारियों को विदेश से लाने में लाचार,
सेलेंडर हजार पेट्रोल सौ पार,
फिर भी कहते हैं जुमलों की सरकार,
अब की बार 400 पार,
मतलब एवीएम की सरकार,
परमानंद वर्मा
छत्तीसगढ़