मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिभव्य व दिव्य मना पत्रकारों का होली मिलन समारोह

भव्य व दिव्य मना पत्रकारों का होली मिलन समारोह

-दिल्ली से आए कलाकारों संग खेली लट्ठमार फूलों की होली

-फाग गीतों पर झूमते नजर आए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पत्रकार

सामना संवाददाता / मथुरा

ब्रज प्रेस क्लब द्वारा डेम्पीयर नगर स्थित होटल हीरा क्रिस्टल में पत्रकारों का होली मिलन समारोह मनाया गया, जिसमें दिल्ली से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण के स्वरूपों के मध्य मनभावन फूलों की होली की प्रस्तुति से सभी आनंदोल्लासित हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा राधाकृष्ण के स्वरूपों की आरती कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ब्रज की होली की अनोखी छटा और परम्परा दूर-दूर तक फैली हुई है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि फागुन में ब्रज की होली का अलग ही महत्व है। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि यहां की लट्ठमार होली देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि होली आपसी भाई चारे का पर्व है। कार्यक्रम में पधारे राज्यसभा सांसद चौ. तेजवीर सिंह ने कहा कि आज भी ब्रजभूमि ने होली की प्राचीन परम्पराओं को संजोए रखा है। पूर्व मंत्री व मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा-वृंदावन में सबसे अनूठा उत्सव होली ही मनाया जाता है। यह होली अनूठी परम्पराओं के चलते विश्व में प्रसिद्ध है। एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि होली मस्ती से भरा त्योहार है और ब्रजभूमि में होली को मनाने की बात ही अलग है। विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने कहा कि होली का पर्व सामूहिकता और आनन्दित जीवन जीने का संदेश देता है।
कार्यक्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार, रालोद के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रीतम सिंह प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त सी.पी. पाठक, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, सीएमओ अजय कुमार वर्मा, डिप्टी सीएम रोहताश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त कर सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी।
एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट, अमर उजाला के जिला प्रभारी श्याम ओझा, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, ब्रज प्रेस क्लब के महामंत्री पवन नवरत्न व वरिष्ठ समाजसेवी टैक्नोक्रेट हितेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अनन्द स्वरूप वाजपेयी देशभक्त, नितिन गौतम, मदन गोपाल शर्मा, किशन चतुर्वेदी, अनूप शर्मा, गोविन्द भारद्वाज, जिला पंचायत सदस्य सत्यपाल चौधरी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राहुल दक्ष, मोहन श्याम रावत, जितेन्द्र गुप्ता, नागेन्द्र राठौर, गौरव चौधरी, धाराजीत सारस्वत, नवनीत शर्मा, चन्द्रशेखर, महेश वाष्र्णेय, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, ऋषि भारद्वाज, डॉ.विवेक प्रिय आर्य, नीरज चौधरी, अनिल शर्मा, कृष्णा गुप्ता, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, अनिल अग्रवाल, कासिम खान, के.के. अरोड़ा, डॉ.मुकेश शर्मा, विवेक चतुर्वेदी, बाल अधिकार कार्यकर्ता सतीश शर्मा, सूचना विभाग में कार्यरत नारायण सिंह सिसौदिया, राजू पंडित, योगेश भारद्वाज, अनेक सिंह, पी.के.आर्य, शक्ति सिंह राणा, कुशल प्रताप सिंह, मनोज शर्मा एडवोकेट, महेश मीणा, सतीश कुमार, संतोष कुमार, श्याम जोशी आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार