मुख्यपृष्ठसमाचार`स्वच्छ भारत' का नारा देने वाले के शहर में गंदगी... बदबू से...

`स्वच्छ भारत’ का नारा देने वाले के शहर में गंदगी… बदबू से परेशान काशीवासी!

-नागरिकों ने जेई व पार्षद पति को बनाया बंधक

उमेश गुप्ता / वाराणसी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी `स्वच्छ भारत’ का नारा देते हैं, जबकि उनके ही संसदीय क्षेत्र वाराणसी यानी काशीवासी ही बदबू से परेशान हैं। सीवर की समस्या से पिछले दस दिनों से परेशान भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवां वार्ड के किरहिया चुंगी तिराहा और आस-पास के लोगों ने रविवार को पार्षद पति और जेई को बंधक बना लिया। इस बात की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लोगों को समझाकर सीवर समस्या दूर कराने का आश्वासन देकर बंधकों को मुक्त कराया।
बता दें कि खोजवां वॉर्ड के किरहिया चुंगी तिराहा व आस-पास के क्षेत्र की सड़क पर लगातार सीवर का गंदा पानी बह रहा था। इसके अलावा दुर्गंध से लोग परेशान हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। इस समस्या को लेकर लोगों ने पार्षद और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन उनसे महज आश्वासन मिलते रहे। समस्या का समाधान न होने से नाराज लोगों ने कल पार्षद पति अशोक सेठ और गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जेई केके वर्मा को बंधक बना लिया और नारेबाजी करने लगे। कुछ देर बाद इसकी सूचना गंगा प्रदूषण इकाई और पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और संबंधित अधिकारी से वार्ता हुई तो जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला, तब जाकर पार्षद प्रतिनिधि और जेई बंधनमुक्त हुए। नागरिकों का कहना है कि यदि शीघ्र समस्या का निदान नहीं हुआ तो फिर चक्काजाम करेंगे। दूसरी ओर महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि इसके लिए जलनिगम सीधे तौर पर जिम्मेदार है। क्षेत्रीय पार्षद रीता सेठ ने सीवर की समस्या की शिकायत कीं और सीवर को साफ करने को लेकर अधिकारियों के पास जाती रहीं। क्षेत्र में जलनिगम और गंगा प्रदूषण बोर्ड की सीवर लाइन बिछी हुई है। ऐसे में बार-बार अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अधिकारी लापरवाही करते रहे।

अन्य समाचार