मुख्यपृष्ठखेलआंखों से आंसू नहीं रुके

आंखों से आंसू नहीं रुके

वीमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में दिल्ली वैâपिटल्स की टीम ने आरसीबी को रोमांचक तरीके से आखिरी गेंद पर एक रन से हरा दिया। इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही दिल्ली वैâपिटल्स की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का पैâसला किया। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए १८१ रन बनाए, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम १८० रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पार्इं। बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। स्मृति मंधाना सिर्फ ५ रन बनाकर आउट हो गर्इं। इसके बाद एलिसे पेरी और सोफी मोलीन्यू ने अच्छी बल्लेबाजी की। पेरी ने ४९ रन बनाए, वहीं सोफी ने ३३ रनों का योगदान दिया। इसके बाद सोफी डिवाइन ने भी २६ रन बनाए। अंत में ऋचा घोष ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने २९ गेंदों में ५१ रन बनाए, जिसमें ४ चौके और तीन छक्के शामिल थे। आरसीबी की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए १६ रनों की जरूरत थी। इस ओवर की पहली गेंद पर ऋचा घोष ने छक्का लगाया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए २ रनों की जरूरत थी। तब ऋचा घोष रन आउट हो गर्इं और इस तरह से आरसीबी को १ रन से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद ऋचा घोष मैदान पर बैठ गर्इं, वहीं श्रेयंका पाटिल की आंखों से आंसू नहीं रुके। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अन्य समाचार