एक के बाद एक इवेंट्स में नजर आ रही आलिया भट्ट को हाल ही में ‘जी सिने अवॉर्ड्स’ में देखा गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में उनका लुक जमकर सुर्खियों में रहा। फैंस और सितारे जहां उनकी अदाओं की तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं उनका एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखकर यूजर्स आलिया भट्ट को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बीते दिनों आलिया फोर्ब्स के एक इवेंट में गई थीं। जहां उनके बेहतरीन काम और आनेवाले प्रोजेक्ट्स के बारे में उनसे पूछने पर उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिसे यूजर्स कॉपी पेस्ट बता रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट इवेंट में गई हैं जहां उन्होंने बेहद ही मैच्योरिटी वाले जवाब दिए। दरअसल, फोर्ब्स के इवेंट में उनसे पूछा गया कि पिछले कुछ सालों में वे किस तरह के काम को चुन रही हैं क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस बेहतरीन हो रही है। इस पर आलिया भट्ट कहती हैं कि वे जल्द ही बोर हो जाती हैं। इसलिए वह सोचती हैं कि वह कुछ नया और अलग करें। बता दें कि आलिया भट्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख यूजर्स आलिया को ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि कुछ ऐसे ही शब्द रिहाना ने अपने इंटरव्यू में दिए थे। कुछ लोगों ने तो रिहाना और आलिया के वीडियो को जोड़कर भी शेयर किया है। जहां एक-एक शब्द मिलता नजर आ रहा है। बता दें कि इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कट-कॉपी-पेस्ट तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा माफ करना ये कोई इंस्पिरेशन नहीं है।