शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत की पॉपुलैरिटी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। दोनों बॉलीवुड के पावर कपल कहलाते हैं। अपने फैशन स्टाइल के लिए जानी जानेवाली मीरा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वे अपनी गाड़ी से निकलकर एक बिल्डिंग में एंट्री करती हैं। इस बीच दो बच्चे उनसे पैसे मांगते हुए पास आते हैं लेकिन मीरा उन्हें इग्नोर करते हुए अंदर चली गईं। इस वीडियो के सामने आते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। मीरा ने व्हाइट टॉप और येलो पैंट पहना है। वह गाड़ी से निकलती हैं कि दो बच्चे उनके पास आकर उनसे पैसे मांगते हैं। उनमें से एक बच्चा उनके साथ-साथ बिल्डिंग की लिफ्ट के पास तक चला जाता है। मीरा उसे देखती तक नहीं। सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और एक यूजर ने लिखा, ‘इतना भी एटीट्यूड अच्छा नहीं है।’