मुख्यपृष्ठनए समाचारनव स्थापित पटरियां धंसीं; भीषण हादसा टला ... मीरा रोड रेलवे स्टेशन...

नव स्थापित पटरियां धंसीं; भीषण हादसा टला … मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रैक खिसकने से लड़खड़ाई एक्सप्रेस ट्रेन

संदीप पांडेय / मुंबई
रेलवे अपने कामों के प्रति कितनी लापरवाह है। इसका प्रमाण मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। यहां नव स्थापित पटरियां घंस गई हैं, जिससे एक्सप्रेस ट्रेन लड़खड़ा गई। रेलवे की इस लापरवाही का खामियाजा कई यात्रियों को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ता। बता दें कि मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पटरियों के रिनोवेशन का काम चल रहा है। हाल ही में प्लेटफॉर्म नंबर चार की पटरी का भी काम किया गया है, लेकिन इसका काम ठीक तरीके से नहीं हुआ था। इसका कच्चा चिट्ठा अब लोगों के सामने आ गया है, जिससे यह साफ पता चलता है कि रेलवे नागरिकों के जीवन के प्रति कितनी संवेदनहीन है।
मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर रविवार को शाम करीब चार बजे प्लेटफॉर्म नंबर चार की पटरी के नीचे लगे पत्थरों के खिसकने की वजह से पटरी टेढी हो गई, जिस पर से एक एक्सप्रेस ट्रेन लड़खड़ाते हुए गुजरी थी। जब यात्रियों ने इस बात पर गौर किया तो उन्होंने इसकी सूचना बगल में पटरियों की मरम्मत कर रहे ट्रैक मैनों को दी, जिसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर चार पर आई लोकल ट्रेन को रोक दिया गया और उसमें बैठे यात्रियों को नीचे उतारा गया।
हो सकता था बड़ा हादसा
एक यात्री ने बताया कि वह अपने ऑफिस से घर जाने के लिए रोजाना की तरह रविवार को भी स्टेशन पर खड़ा था। उसने देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर चार से गुजरने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां काफी हिलती हुई स्टेशन से पास हुर्इं। रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे ट्रैक मैन को भी कुछ गलत लगा, जब वहां जाकर देखा गया तो पता चला कि पटरी के नीचे के पत्थर खिसकने की वजह से पटरी टेढ़ी हो गई है, जिसके बाद तुंरत ही पटरी को सीधा किया गया।

सभी सुरक्षा सावधानियां बरती गईं
मीरा रोड रेलवे स्टेशन के एक संबंधित अधिकारी ने बताया कि मीरा रोड रेलवे स्टेशन की यूपीटीएच लाइन पर किमी संख्या ३९/१७-३९/१६ पर पीएफ के उत्तरी छोर के पास एक मामूली खराबी आ गई थी। इस ट्रैक पर रखरखाव का काम चल रहा था और २० किमी प्रति घंटे की गति का प्रतिबंध पहले से ही लागू था। सभी सुरक्षा सावधानियां बरती गई हैं।

अन्य समाचार