मुख्यपृष्ठसमाचारबकलोली : ‘गोपी बहू' का भाई

बकलोली : ‘गोपी बहू’ का भाई

श्रीकिशोर शाही

सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक के चक्कर में आदमी क्या-क्या नहीं करने लगा है। आए दिन आपको सोशल मीडिया पर लोग ऊटपटांग हरकतें करते नजर आते हैं। पिछले साल गर्मी के मौसम में एक शख्स ने तो तेज धूप में फर्श पर ही रोटी पका ली थी। उसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। पर अब एक महाशय ने तो बकलोली की सारी हदें पार कर दी हैं। इस शख्स ने तो कंप्यूटर के सीपीयू के ऊपर ही परांठे बना डाले वह भी आलू के। अब यह परांठे कितने पके और कितने स्वादिस्ट बने यह तो वही जानें पर सोशल मीडिया पर लोग खूब चटखारे ले-लेकर इसका जिक्र कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में ‘रसोड़े में कौन था’ फेम सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू का भी जिक्र हो रहा है। इस सीरियल का एक सीन और बहुत फेमस हुआ था, जिसमें गोपी बहू लैपटॉप को बर्तन धोने के ब्रश से घिसकर साबुन और पानी से धो देती हैं और फिर सूखने भी डाल देती है। हालांकि, टेक्नोक्रेट्स को ये सीन शायद ही गले उतरा होगा। अब इसी कड़ी में ये आलू के परांठे वाला सीन जुड़ गया है। अब कंप्यूटर चलते वक्त सीपीयू गर्म हाता है यह तो सभी को पता है, पर उसके ऊपर परांठा बन सकता है या नहीं, इसके लिए यह वीडियो देखना चाहिए। सीपीयू पर गरमा गर्म परांठे बनते देखकर वाकई हैरानी होगी। यह देखकर एक यूजर ने लिखा- ‘गोपी बहू’ का भाई मिल गया!

हैंडपंप से बही शराब
यह तो पूरी दुनिया जानती है कि हैंडपंप से पानी निकलता है। मगर यूपी की तो बात ही कुछ और है। वहां एक हैंडपंप है जिससे कुछ और निकलता है। अगर उस हैंडपंप से निकलने वाला द्रव्य पी लिया जाए तो आपको नशा हो जाएगा क्योंकि वहां से पानी नहीं बल्कि शराब निकलती है। दरअसल, झांसी के मोंठ थानाक्षेत्र में परगैना ग्राम के कबूतरा डेरा पर अवैध शराब बनाई जा रही थी। सूचना मिलने पर जब पुलिस की टीम वहां पहुंची तो शराब छिपाए जाने के तरीके को देखकर हैरान रह गई। वहां जमीन के भीतर छिपाए गई शराब को निकालने के लिए हैंडपंप लगा हुआ था। जांच करते हुए पुलिस को खेत के बीच एक से अधिक हैंडपंप दिखाई दिए। अधिकारियों ने जब हैंडपंप चलाया तो उसमें से पानी की जगह शराब निकलने लगी। जब खुदाई की गई तो पता चला कि हैंडपंप सिर्फ दिखावा थे। इनके नीचे शराब के ड्रम लगाए गए थे। वहां से शराब निकल रही थी। इस कार्रवाई में ५०० लीटर अवैध शराब बरामद की गई। हैरानी की बात है कि इस शराब का कारोबार वहां कुछ महिलाएं चला रही थीं।

अन्य समाचार