हाल ही में ७१ वीं मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन भारत में किया गया। इस समारोह में चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड २०२४ का खिताब अपने नाम किया। क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने भारत की मिस इंडिया सिनी शेट्टी को हराकर मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम कर लिया। इन दिनों क्रिस्टीना भारत में हैं। पिछले दिनों मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, `मुझे हिंदी फिल्में पसंद हैं। मैं शाहरुख खान की फिल्में देखती हूं। मुझे फिल्म `कभी खुशी कभी गम’ का `लेजा-लेजा’ गाना काफी पसंद है। आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मुझे बॉलीवुड से काफी लगाव है।’ मिस वर्ल्ड २०२४ में क्रिस्टीना पूर्व मिस वर्ल्ड प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानती हैं। वे कहती हैं, `मुझे प्रियंका चोपड़ा आत्मविश्वास से भरी अभिनेत्री लगती हैं। मैं उनसे काफी प्रभावित हूं। मैं उनसे प्रेरणा लेकर जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करती हूं। वे एक आजाद और सशक्त महिला हैं। मेरे मन में उनके लिए काफी सम्मान और प्यार है।’