सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई के समुद्र तटों पर अति उत्साहित पर्यटकों को डूबने से बचाने के लिए एक अत्याधुनिक ड्रोन जल्द ही मनपा के फायरब्रिगेड में शामिल हो जाएगा। यह ड्रोन ५० फीट गहराई और ४२ हजार वर्ग फीट तक डूब रहे व्यक्ति को खोज अभियान चलाकर बचाएगा। इस ड्रोन की क्षमता २०० किलो वजन ले जाने की होगी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी रवींद्र आंबुलेकर ने बताया कि ये ड्रोन और एक्वा आई मशीन मुंबई के छह चौपाटियों पर तैनात किए जाएंगे।
मुंबई में गिरगांव, दादर, जुहू, वर्सोवा, अक्सा और गोराई इन चार प्रमुख चौपाटियों पर मानसून के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक और मुंबईकर इकट्ठा होते हैं, लेकिन इस बार कुछ अति उत्साही और गैर-जिम्मेदार पर्यटकों ने जानमाल का खतरा पैदा कर दिया। इसके अलावा छुट्टियों के दिन यहां काफी भीड़ होती है। इसके अलावा भारी बारिश के दौरान समुद्र में ज्वार की ऊंची लहरों से पानी भरने के मामले सामने आते हैं, जो खतरे की स्थिति पैदा करते हैं। समुद्र में जब ४.५ मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठती हैं, तब मनपा खतरे की चेतावनी जारी करती है। इस पृष्ठभूमि में बचाव कार्यों के लिए आवश्यक नवीनतम उपकरणों के साथ चौपाटियों की सुरक्षा के लिए मनपा के माध्यम से ९४ जीवन रक्षक तैनात किए गए हैं। आंबुलेकर ने कहा कि इन लाइफ गार्डों के लिए उन्नत उपकरणों वाला एक ड्रोन आएगा।
इस तरह से होगा लाभ
बरसात के मौसम में कई बार जब समुद्र तूफानी होता है, ऐसे में उस समय दुर्भाग्यवश कोई पर्यटक डूब रहा हो, तो बचाव कार्य करने में कई बाधाएं पैदा होती हैं।
तेज लहरों के कारण तलाशी अभियान करना संभव नहीं हो पाता है, लेकिन अब एक्वा आई मशीन यानी अंडरवॉटर सर्च मशीन की वजह से डूबते हुए व्यक्ति को समय पर ढूंढा जा सकता है। डूबनेवाले व्यक्ति का सटीक स्थान पता चलने के बाद तत्काल २०० किलोग्राम वजन उठाने में सक्षम ड्रोन डूबते हुए व्यक्ति को सुरक्षित समुद्र तट पर वापस लाएगा।
ड्रोन की ये है खासियत
• रिमोट कंट्रोल से संचालित, २०० किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता
• ८०० किमी रेंज तक डूबनेवालों का पता लगाएगा
• जाते समय १६ से १८ किमी प्रति घंटा की स्पीड
• आते समय १२ से १४ किलोमीटर प्रति घंटा