मुख्यपृष्ठनए समाचारपवार की पाठशाला में शिंदे गुट को सबक ...अपशब्दों से करें परहेज!

पवार की पाठशाला में शिंदे गुट को सबक …अपशब्दों से करें परहेज!

सामना संवाददाता / मुंबई
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने शिंदे गुट के विधायकों को शिक्षा देते हुए कहा कि वे अपयशब्दों से परहेज करें। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा हाल के दिनों में अपशब्द भाषा का उपयोग अधिक दिखाई दे रहा है। हकीकत में ऐसी चीजों को रोकने की आवश्यकता है, ऐसे शब्दों में उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार ने अप्रत्यक्ष रूप से शिंदे गुट के नेताओं पर तंज कसा। उन्होंने आगे कहा कि स्वर्गीय यशवंतराव चव्हाण और स्वर्गीय बसंतदादा पाटील ने महाराष्ट्र को नई दिशा दिखाई है, इन महापुरुषों के सिद्धांतों को आंखों के सामने रखकर चलना, यह हमारी सच्ची भावना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उक्त महापुरुषों के आदर्श को नई पीढ़ी स्थापित करे, ऐसी मेरे जैसे कार्यकर्ता की भावना है।
महायुति में दादा गुट को कितनी सीटें मिलेंगी? इस सवाल पर अजीत पवार ने कहा कि सम्मान जनक सीटें मिलेंगी। इसी संदर्भ में तीनों दलों की बैठक हुई है। इस बैठक में सभी दलों की गरिमा, सम्मान को बरकरार रखते हुए सीटों बंटवारा होगा, ऐसा तय हुआ है। बारामती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शिंदे गुट के चुनौती के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में अजीत पवार ने कहा कि शिवतारे को सभ्यता दिखानी चाहिए। शिवतारे के संदर्भ में वरिष्ठ लोग निर्णय लेंगे। चाहे हमारी पार्टी हो, भारतीय जनता पार्टी हो, शिंदे गुट हो या घटक दल हों।

अन्य समाचार