उल्हासनगर
उल्हासनगर मनपा प्रशासन बंद नाले को खुलवाने में नाकाम साबित होने के कारण तेज मानसून के समय शहाड का पश्चिमी भाग पानी में डूब जाता है, जिसके कारण जन व धन के नुकसान की संभावना बनी रहती है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर अशोक त्यागी ने बंद नाले के कारण परिसर के लोगों को होनेवाली व्यथा को बयां किया है।
अशोक त्यागी ने बताया कि उल्हासनगर शहर का मुख्य नाला उल्हासनगर वैंâप नंबर तीन से शहाड के राजीव गांधी नगर से होते हुए कल्याण के पश्चिमी भाग में सेंचुरी केमिकल के सामने से वालधुनी नदी जिसे आज नाले का रूप दिया है, उसमें जाकर मिलता है। वैसे तो यह ठीक रहता है, परंतु भारी मानसून के समय में क्षमता से अधिक पानी नाले में आ जाने के कारण नाले के किनारे बसे लोगों के घरों में पानी भर जाता है। घरों में पानी भर जाने से लोगों की गृहस्थी चौपट हो जाती है। मनपा प्रशासन को राजीव गांधी नगर, टेलीफोन एक्सचेंज के पीछे की बस्ती जो नाले के किनारे बसी है, वहां रहनेवाले लोगों को अन्यत्र ले जाना पड़ता है। मनपा को लोगों को डूबने से बचाने के लिए सिर्फ अपने अधिकार का प्रयोग कर मंगलमूर्ति, क्रांति नगर की तरफ से रेलवे लाइन के किनारे से होकर वालधुनी नदी में मिलने वाले बंद नाले को खोलने की जरूरत है। ऐसा करने से उल्हासनगर से आनेवाले नाले का पानी दो भागों में विभाजित होकर बहने लगेगा। पानी के विभाजन से जन व धन की बर्बादी से राहत मिलेगी। इतना ही नहीं, कल्याण (पश्चिम) आंबिवली जानेवाले मार्बल मार्वेâट को इस नाले के पानी से होनेवाले नुकसान से राहत मिलने के साथ ही गंदगी से छुटकारा भी मिलेगा। इसके साथ ही वाहन चालकों को होनेवाली दिक्कतों से राहत मिलेगी। मनपा की तरफ से बार-बार नाला खोला जाता रहा है, परंतु नाले को अपनी जगह बताकर बाबलानी नामक व्यक्ति बंद कर देता है। नाले को बंद करने से कल्याण-उल्हासनगर मनपा प्रशासन के साथ ही जनता और वाहन चालक सहित सभी परेशान हो जाते हैं। उल्हासनगर मनपा प्रशासन को अपने अधिकार का प्रयोग कर नाले से लेकर क्रांतिनगर के बगल के नाले को जोड़ दिया जाए तो उल्हासनगर मनपा के साथ ही उल्हासनगर वासियों को इस समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।
उल्हासनगर के मनपा आयुक्त अजीज शेख को चाहिए कि इस वर्ष मानसून से होनेवाली गंभीर समस्या को दूर करने के इरादे से नाले के अंदर पाइप लाइन डाल देनी चाहिए। पाइप डालकर नाले के पानी के तेज बहाव के चलते बर्बादी को रोका जा सकता है।