मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनाव आयोग ने किया सौतेला व्यवहार! ... शिवसेना ने लगाया आरोप, ज्ञापन...

चुनाव आयोग ने किया सौतेला व्यवहार! … शिवसेना ने लगाया आरोप, ज्ञापन के जरिए भेजे सुझाव

सामना संवाददाता / जम्मू
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की जम्मू-कश्मीर इकाई ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रहे चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों की टीम पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी को‌ न्योता नहीं दिए जाने, समय मांगने के बावजूद नहीं मिलने को लेकर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया है।
पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश के इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर, चुनाव आयोग के उच्च अधिकारी विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलने, सुझाव लेने और जायजा लेने के लिए जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। गत दिवस कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद जम्मू पहुंचने पर उनकी ओर से एक अनुरोध भेजा गया, जिसे सीधे तौर पर अस्वीकार कर दिया गया और ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखने को कहा गया। साहनी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल किया जाए, विधानसभा समेत नगर निगम और पंचायत स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की बहाली हो। इसके साथ ही विपक्षी नेताओं, विशेषकर शिवसेना पदाधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान हो। साहनी ने कहा कि सभी मांगों को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन भेजा गया है। साथ ही सुझाव दिया कि बैठकों में सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

अन्य समाचार