मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रदूषण को रोकने के लिए बसों में लगाएगी एयर प्यूरीफायर!

प्रदूषण को रोकने के लिए बसों में लगाएगी एयर प्यूरीफायर!

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई में बढ़ते प्रदूषण को लेकर मुंबई हाई कोर्ट ने मनपा को फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट की फटकार के बाद मनपा प्रशासन प्रदूषण रोकने के लिए अनेक कदम उठा रहा है। इसी के तहत प्रदूषण को रोकने के लिए ‘बेस्ट’ बसों में ‘एयर प्यूरीफायर’ सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। कुल २०० बसों में ‘एयर प्यूरीफायर’ प्रणाली लगाई जाएगी। पहले चरण में १०० बसों में लगाए गए उक्त सिस्टम का कल उद्घाटन किया गया। इस सिस्टम को चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होगी, एयर प्यूरीफायर प्राकृतिक गति से चलेगा।
पिछले कुछ दिनों से मुंबई में वायु प्रदूषण बढ़ने से महानगरपालिका का टेंशन बढ़ गया है। इस संबंध में मुंबई हाई कोर्ट भी कई बार महानगरलिका को फटकार लगा चुका है। इस पृष्ठभूमि में मनपा के माध्यम से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं और आईआईटी, मुंबई जैसी छह विशेषज्ञ एजेंसियां ​​वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों पर काम कर रही हैं। इसमें मुंबई में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए गाड़ियों में ‘वेहीकल माउंटेड फिल्टर’ यानी स्मोक फिल्टर सिस्टम भी लगाया जाएगा। इसके अलावा बेस्ट गाड़ियों में एयर प्यूरिफायर सिस्टम लगाया गया है। इसका लोकार्पण पालक मंत्री दीपक केसरकर की उपस्थिति में किया गया। इसमें १०० यूनिट महिंद्रा एंड महिंद्रा और १०० यूनिट बीपीसीएल लगाएगी।
ये हैं सिस्टम की विशेषताएं
 यह सिस्टम हवा में तैर रहे कणों को हटा देगा।
 मोबाइल एयर प्यूरीफायर की तरह काम करेगा।
 प्रतिदिन १२ से १५ ग्राम तैरते हुए कण एकत्र करेगा।
 ५० से ६० हजार क्यूबिक मीटर हवा होगी शुद्ध
 बिजली की कोई जरूरत नहीं क्योंकि यह प्राकृतिक गति से चलता है।
 ३ में से २ निस्पंदन परतें ६ महीने के बाद धोने योग्य होती हैं।

अन्य समाचार