मुख्यपृष्ठसमाचारएबीपी सी-वोटर ओपीनियन पोल... दक्षिण भारत में नहीं है ‘मोदी की गारंटी'...

एबीपी सी-वोटर ओपीनियन पोल… दक्षिण भारत में नहीं है ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा!

-इंडिया होगा मजबूत

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

देश लोकसभा चुनाव २०२४ के मुहाने पर खड़ा है। ऐसे में जनता की रुझान किस तरफ है, ये जानना जरूरी है। एनडीए को ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा है, तो वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले ‘इंडिया’ गठबंधन को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से सत्ता में वापसी की आस है। लेकिन दोनों में से जनता का विश्वास किस पर है, ये जानने के लिए एबीपी मीडिया नेटवर्क ने सर्वे कराया है। यह सर्वे बताता है कि हिंदी पट्टे को छोड़ दक्षिण भारत को ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा नहीं है। यहां ‘इंडिया’ मजबूत होती हुई दिखाई दे रही है। इस सर्वे में विशेष रूप से दक्षिण भारत में ‘मोदी की गारंटी’ पर वहां की जनता का कितना भरोसा है और वहां एनडीए का वोट शेयर कितना है, ये समझाने का प्रयास किया गया है।
केरल में कांग्रेस मजबूत
लोकसभा चुनाव २०२४ में यहां कांग्रेस का ‘हाथ’ मजबूत होता दिख रहा है। वायनाड से राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम सीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर मैदान में हैं। सर्वे के अनुसार, केरल की २० सीटों पर कांग्रेस और उसके सहयोगी क्लीन स्वीप करते दिख रहे हैं, जबकि बीजेपी का अकाउंट जीरो पर रुकता दिख रहा है। वोट शेयर को देखें तो बीजेपी को २०, कांग्रेस प्लस को ४५, लेफ्ट को ३१ और अन्य को ४ प्रतिशत मत मिलने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में असमंजस
अनुच्छेद ३७० की समाप्ति के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर गए पीएम मोदी ने विकास का पिटारा खोल दिया, लेकिन सर्वे में बीजेपी को पांच में से दो और कांग्रेस प्लस को तीन सीट मिलने का अनुमान है, जबकि पीडीपी और अन्य को कुछ नहीं मिलते दिखाया गया है। वोट शेयर में बीजेपी ४२, कांग्रेस प्लस ४४, पीडीपी ७ और अन्य को सात प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है। सर्वे के अनुसार, लद्दाख की एक सीट बीजेपी के खाते में जाती दिख रही है, वहीं बीजेपी का वोट शेयर ४४ प्रतिशत, कांग्रेस प्लस ४१ और अन्य को १५ फीसदी मत मिलने का अनुमान है।
तमिलनाडु में ‘इंडिया’
सर्वे के अनुसार, तमिलनाडु में बीजेपी को निराशा मिलती दिख रही है। राज्य की ३९ सीटों में कांग्रेस और उनके सहयोगी दल सभी पर जीत सकते हैं, जबकि बीजेपी और एआईएडीएमके को कोई सफलता नहीं मिल रही है। वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस प्लस को ५५, एआईएडीएमके को २८, बीजेपी को ११ और अन्य को ६ फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। हालांकि, अगर राज्य में बीजेपी और एआईएडीएमके का गठबंधन हो जाए, तो शायद कुछ सीटों में फेरबदल होने की संभावना है।

अन्य समाचार