मुख्यपृष्ठनए समाचारकिसानों की नाराजगी और बेरोजगारी का खामियाजा ...भाजपा को भुगतना होगा! ...शरद...

किसानों की नाराजगी और बेरोजगारी का खामियाजा …भाजपा को भुगतना होगा! …शरद पवार का दावा

सामना संवाददाता / मुंबई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कल बुधवार को दावा किया है कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण आम लोग नाखुश हैं। किसान नाराज हैं और बेरोजगारी से युवक परेशान हैं, इन सब की कीमत भाजपा को चुकानी पड़ेगी। महाराष्ट्र के नासिक में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शरद पवार ने यह भी कहा कि राज्य में लोगों का झुकाव महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन के प्रति अधिक दिखाई दे रहा है। नासिक, धुले, पुणे और सातारा में प्याज उत्पादक किसानों में नाराजगी व्याप्त है। केंद्र की गन्ना और

इथेनॉल नीति से किसान नाखुश हैं। वे अन्य कृषि उपज की कीमत न मिलने से भी बुरी तरह से नाराज है। इसके साथ ही लोग महंगाई और बेरोजगारी के कारण भी दुखी हैं,जिसके कारण सत्ताधारी दल को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।’

ईडी-सीबीआई का गलत इस्तेमाल

राकांपा प्रमुख ने यह भी आरोप लगाया कि ‘केंद्र सरकार के पास लोगों को अपने प्रदर्शन के रूप में दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसलिए वह हम पर हमला करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ईडी का इस्तेमाल अपने विरोधियों के खिलाफ कर रही है।
हालांकि, ईडी द्वारा लोगों के खिलाफ आरोप लगाए जाते हैं, लेकिन सजा की दर बहुत कम है। २०१४ में केंद्र में मोदी सरकार सत्ता में आई। उसके बाद से ईडी ने १२१ लोगों के खिलाफ जांच की और इनमें से ११५ विपक्षी दलों से हैं। इनमें भाजपा का एक भी नेता शामिल नहीं है।

‘हमने कभी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया’
पवार ने आरोप लगाया कि ‘हसन मुश्रीफ, प्रताप सरनाईक, यामिनी जाधव जैसे नेताओं पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, लेकिन सत्ता पक्ष में शामिल होने के बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। आघाड़ी शासन के दौरान भी ईडी ने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन उनमें से केवल तीन बीजेपी नेता थे। हमने सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया।’

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे
शरद पवार गुरुवार १४ मार्च को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भाग लेने वाले हैं। यात्रा बुधवार को धुले से नासिक जिले के मालेगांव पहुंची थी। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे पर शरद पवार ने कहा कि ३-४ सीटों का पैâसला लंबित है।

अन्य समाचार