मुख्यपृष्ठसमाचारओटीटी का सिग्नल जाम!

ओटीटी का सिग्नल जाम!

केंद्र सरकार ने अश्लील और असभ्य कंटेंट पब्लिश करने वाले १८ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन प्लेटफॉर्मस को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके साथ ही सरकार ने १९ वेबसाइट, १० ऐप्स और ५७ सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक किए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजनक कंटेंट प्रसारित करते थे। इन प्लेटफॉर्म पर आईटी एक्ट की धारा ६७ और ६७ए, आईपीसी की धारा २९२ और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, १९८६ की धारा ४ के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है।

अन्य समाचार