मुख्यपृष्ठखेलभाई हो तो ऐसा

भाई हो तो ऐसा

२६ साल की द‍ीप्ति र्शमा के प्रदर्शन की अनदेखी करना मुश्किल है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हाल की सफलताओं में बल्ले और गेंद से उनके प्रदर्शन का अहम योगदान रहा है। आगरा के एक मध्‍यमवर्गीय परिवार से निकलकर क्रिकेट में ऊंचा मुकाम बनाने तक का दीप्ति का सफर आसान नहीं रहा। इसमें उनकी कड़ी मेहनत के अलावा परिवार, खासकर भाई की ओर से मिला सपोर्ट अहम रहा है। ‘ताज’ के शहर आगरा की दीप्ति ९ वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलने लगी थांr। रेलवे में काम करने वाले पिता भगवान शर्मा और मां से उन्‍हें भरपूर सहयोग मिला। दीप्ति के भाई सुमित तेज गेंदबाज रहे हैं और अंडर १९ और अंडर २३ में यूपी की ओर से खेल चुके हैं। सुमित ने कम उम्र में दीप्ति के टैलेंट को पहचान लिया था, ऐसे में दीप्ति के करियर को ऊंचाई देने के लिए उन्‍होंने अपना करियर दांव पर लगा दिया। भाई से मिली मदद और कड़ी मेहनत के बल पर दीप्ति आगे बढ़ती गईं।

अन्य समाचार