किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ को जहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं सलमान खान ने भी किरण राव की यह फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना रीव्यू दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। सलमान खान के रिव्यू ने पैंâस का दिल जीत लिया। सलमान खान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘किरण राव की ‘लापता लेडीज’ देखी। वाह वाह वाह किरण। मैंने वास्तव में इसका आनंद लिया और मेरे पिता ने भी। निर्देशक के रूप में आपके डेब्यू पर बधाई, शानदार काम। कब काम करोगी मेरे साथ?’ एक्स यूजर्स ने जहां ‘लापता लेडीज’ जैसी छोटी फिल्म का समर्थन करने के लिए सलमान की सराहना की, वहीं कुछ ने तुरंत उन्हें सही किया और बताया कि यह किरण के निर्देशन में बनी पहली फिल्म नहीं है।