मुख्यपृष्ठसमाचारशहीद की पत्नी भारतीय सेना में बनेगी ऑफिसर

शहीद की पत्नी भारतीय सेना में बनेगी ऑफिसर

सामना संवाददाता / झुंझुनू

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए कुलदीप राव की पत्नी यश्विनी राव अब भारतीय सेना में टेक्निकल ऑफिसर होगी। उनका भारतीय सेना में सिलेक्शन हुआ है और ट्रेनिंग 24 सितंबर को पूरी होगी। यश्विनी राजस्थान में झुंझुनू जिले के घरड़ाना कलां गांव के रहने वाले शहीद कुलदीप सिंह राव की पत्नी है। जो वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात थे। यश्विनी फिलहाल चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग कर रही है।
शहीद कुलदीप के पिता रणधीर सिंह भी नेवी से रिटायर्ड ऑफिसर है। जबकि उनकी बहन अभिता राव भी सेना में डिप्टी कमांडेंट के पद पर तैनात है। अब शहीद की पत्नी ने भी अपने पति के संकल्प को पूरा करने का प्रण लेकर देश सेवा की राह को चुना है। फिलहाल इनका पूरा परिवार जयपुर में रहता है। बता दें कि तमिलनाडु के नीलगिरी में आठ दिसंबर 2021 को हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस बिपिन रावत के साथ कुलदीप राव भी शहीद हो गए थे। अब यश्विनी के चयन होने पर गांव में मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई।

अन्य समाचार