आईपीएल २०२४ शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है। सभी प्लेयर्स अपनी अपनी टीमों के साथ जुड़कर अभ्यास शुरू कर चुके हैं। गुजरात टाइटंस में शामिल तेज गेंदबाज उमेश यादव शनिवार को उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे और भस्म आरती में शामिल हुए। उमेश यादव अपनी पत्नी के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने आईपीएल से पहले वहां पहुंचकर भगवान से आशीर्वाद लिया। वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे, जिसकी वीडियो सामने आई है। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी के साथ मंदिर परिसर की फोटो शेयर की है। घ्झ्थ् २०२४ के लिए उमेश यादव ऑक्शन में थे, उनका बेस प्राइस २ करोड़ रूपए था। उन्हें खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस के आलावा सनराइजर्स हैदराबाद भी काफी आतुर दिखी थी। बाद में दिल्ली ने भी उनके लिए बोली लगाई लेकिन गुजरात टाइटंस ने ५ करोड़ ८० लाख रूपए में उन्हें खरीद लिया।