मुख्यपृष्ठनए समाचारलोकसभा चुनाव : मुंबई-ठाणे में दबेगा २० मई को बटन! ... पांचवें...

लोकसभा चुनाव : मुंबई-ठाणे में दबेगा २० मई को बटन! … पांचवें चरण में होगा मतदान

सामना संवाददाता / मुंबई
मुंबई, ठाणे और पालघर जिले में लोकसभा चुनाव पांचवें चरण में २० मई को होगा। उस दिन यहां के वोटर ईवीएम का बटन दबाएंगे। मुंबई में लोकसभा की छह सीटें हैं, जबकि ठाणे, कल्याण, भिवंडी और पालघर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भी २० मई को जनता का वोट ईवीएम में बंद होगा। इन निर्वाचन क्षेत्रों में २६ अप्रैल को अधिसूचना निकलेगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख तीन मई, चार मई को स्क्रूटनी, जबकि छह मई को नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख होगी। दूसरी तरफ महाराष्ट्र समेत पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में मंत्री सरकारी वाहनों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसके तहत महाराष्ट्र में १९ अप्रैल से २० मई के बीच पांच चरणों में चुनाव होंगे। इस घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। लोकसभा में नए सदन के गठन की अधिसूचना जारी होने तक आचार संहिता लागू रहेगी। ऐसे में स्वैच्छिक निधि से अनुदान आवंटन, एकत्रित निधि से सरकारी विज्ञापनबाजी, नए कार्यों या नई योजनाओं की घोषणा, सरकारी सार्वजनिक और निजी संपत्ति के विद्रुपीकरण आदि पर प्रतिबंध लगाया गया है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोक्किंलगम ने बताया कि आचार संहिता अवधि के दौरान चुनाव व्यय पर निगरानी और नियंत्रण रखा जाएगा। इसके लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। चुनाव खर्च की गणना प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र भरने के साथ ही शुरू हो जाएगी।

अन्य समाचार