मुख्यपृष्ठनए समाचारचुनावी बिगुल बजते ही शिंदे गुट के विधायक की गाड़ियों पर पथराव!

चुनावी बिगुल बजते ही शिंदे गुट के विधायक की गाड़ियों पर पथराव!

-आम जनता ने अपनाया आक्रामक रुख

सामना संवाददाता / नांदेड़

लोकसभा का चुनावी बिगुल बजने के साथ ही गद्दार विधायकों पर हमले शुरू हो गए हैं। शिंदे गुट के विधायक बालाजी कल्याणकर की कार में तोड़-फोड़ की बात सामने आई है। विधायक बालाजी कल्याणकर एक शादी समारोह में गए थे तो अज्ञात लोगों ने पथराव कर उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। यह घटना कल रविवार दोपहर अर्धपुर तालुका के देगांव कुराडा गांव में हुई। उक्त घटना को लेकर यह स्पष्ट हो गया है कि आम जनता में जनप्रतिनिधियों के प्रति कितना रोष है। इस बीच इस घटना से अर्धपुर तालुका में सनसनी पैâल गई है। इसके साथ ही इस बात की चर्चा जोरों से शुरू है कि गद्दार विधायकों के साथ आने वाले दिनों में इसी प्रकार की घटना घटेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अर्धपुर तालुका के देगांव कुराडा गांव में रविवार को एक शादी समारोह था। इस शादी समारोह में नांदेड़ उत्तर के विधायक बालाजी कल्याणकर शामिल हुए थे। मंडप के प्रवेश द्वार के पास कार पार्क करने के बाद विधायक कल्याणकर दूल्हा-दुल्हन से मिलने चले गए। इस बीच कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया। गनीमत यह रही कि गाड़ी के पास कोई नहीं होने के कारण कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया। इस घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए तनाव व्याप्त हो गया। इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आशंका जताई जा रही है कि मराठा आरक्षण को लेकर विधायक बालाजी कल्याणकर की गाड़ी पर पथराव किया गया होगा। दिलचस्प बात यह है कि कुछ दिन पहले विधायक मोहन हंबर्डे की कार में तोड़-फोड़ की गई थी। इसके अलावा सांसद प्रताप पाटील चिखलीकर की गाड़ी पर भी पथराव किया गया। ऐसा देखा जा रहा है कि मराठा आरक्षण सगे संबधियों के लिए लागू नहीं होने से मराठा प्रदर्शनकारी जन प्रतिनिधियों से नाराज हैं।

अन्य समाचार