मुख्यपृष्ठखेलराशिद का कीर्तिमान

राशिद का कीर्तिमान

आईपीएल २०२४ के लिए भारत के खिलाड़ी तो अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ ही गए हैं। कुछ बचे हैं, वो भी एक से दो दिन के भीतर टीम वैंâप में पहुंच जाएंगे। इस बीच विदेशी खिलाड़ियों का आना भी शुरू हो गया है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी भी आने शुरू हो जाएंगे। इसी बीच अफगानिस्तान के कप्तान और आईपीएल में गुजरात टाइटंस से खेलने वाले राशिद खान ने नया कीर्तिमान बना दिया है। उन्होंने श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे कर दिया है। राशिद खान पिछले दिनों चोटिल होने के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर थे। उनकी बैक सर्जरी हुई थी, इसलिए वे क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। वैसे इस बात की पूरी संभावना थी कि आईपीएल से पहले वे फिट होकर वापसी कर जाएंगे। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ टी-२० सीरीज से उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। इतना ही उन्होंने अपनी टीम की कप्तानी भी की। अब सीरीज के आखिरी मैच में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही वे लसिथ ​मलिंगा से आगे निकल गए हैं। दरअसल, टी-२० इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने वाले गेंदबाज अब तक लसिथ मलिंगा थे। उन्होंने ४३ विकेट सामने वाले बल्लेबाज को बोल्ड कर लिए थे, लेकिन अब राशिद खान ने बोल्ड करते हुए ४५ विकेट अपने नाम किए हैं। इसके बाद नंबर आता है बिलाल का, उन्होंने भी ४३ विकेट बोल्ड करते हुए अपने खाते में जोड़े हैं।

अन्य समाचार