मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसात दिवसीय श्री राम कथा का विधिवत समापन

सात दिवसीय श्री राम कथा का विधिवत समापन

सामना संवाददाता / ठाणे
श्री राम कृष्ण सेवा संस्थान, मुंबई द्वारा दिवा पूर्व, मुंब्रा देवी कालोनी स्थित विनायक अपार्टमेंट परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा का गुरुवार, 21 मार्च को पूरे विधि विधान एवं महा भंडारे के साथ समापन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि कथा का आयोजन अयोध्या में हुए राम लला के भव्य प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किया गया था। कथा व्यास पंडित पूज्य प्रवीण दास जी महराज ने मार्मिक एवं प्रेरणादायी प्रसंगों के माध्यम से भक्तों को कथा का अमृत रसपान कराया। मुख्य यजमान नानजी भाई ठक्कर ठाणेवाला ने बताया कि जिस घर में रामायण और गीता रखा रहता है, उस घर में आसुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं। दुःख नही आता है। परिवार में अच्छे संस्कारों का उदय होता है। रामायण और भागवत कथा सुनने और पढ़ने से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। कथा के अयोजन में मुख्य सहयोगी के रूप में राजेश भोईर तथा नरेश विष्णु पवार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंदा पाटील, शिवाजी देसाई, सत्य प्रकाश मिश्रा, रीना सिंह, गणेश पाठक, राम मिलन विश्वकर्मा, बाबा गुप्ता, संतोष सिंह, पूनम तिवारी, विभा पांडेय, नीलम मिश्रा आदि ने अपना भरपूर सहयोग दिया।

अन्य समाचार