मुख्यपृष्ठसमाचारवाह री बीजेपी ...`आतंकी' हो रहे सम्मानित!

वाह री बीजेपी …`आतंकी’ हो रहे सम्मानित!

 भाजपा में `दाग’ धुल जाते हैं
 सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने लगाया गंभीर आरोप
 सियासी गलियारा गरमाया

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकी फंडिंग का पर्याय रहे संजय सरोज को बीजेपी सांसद ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया है। आईपी सिंह ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि आतंकी फंडिंग का पर्याय रहा संजय सरोज को भाजपा के मंच पर सम्मानित करते हुए भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता। उसे भाजपा में शामिल कर लिया गया।भाजपा वाशिंग मशीन में सब पाप धुल जाते हैं, जनता सब देख रही है। आईपी सिंह के आरोप के बाद संजय सरोज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर यूपी की सियासत में हलचल तेज हो गयी है। कहा जा रहा है कि बीजेपी सांसद ने एक कार्यक्रम में संजय सरोज को भगवा गमछा पहनाया और पार्टी में शामिल कराया। इसे लेकर अब यूपी की सियासी गलियारों में खासी चर्चा है और इसे लेकर विपक्षी नेता बीजेपी पर तंज कस रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र और गुजरात में रियल स्टेट का काम करने वाले संगमलाल गुप्ता गृहमंत्री अमित शाह के बहुत करीबी हैं। उनका बिना भाजपा में कुछ रहे शाह ने बीटो लगा कर पहले अपना दल सोनेलाल पटेल की पार्टी से विधायक बनवाया, उसके बाद भाजपा से सांसद बनवा दिया।
बता दें कि साल 2018 के मार्च में संजय सरोज को एटीएस ने टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यूपी एटीएस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े होने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जब संजय सरोज जमानत पर छूटा तो वह राजनीति में सक्रिय हो गया। संजय सरोज की पत्नी ने नगर निकाय के त्रिस्तरीय चुनाव में महिला सीट पर निर्दलीय चेयरमैन का चुनाव लड़ा और उस चुनाव में उनकी जीत भी हुई थी। आरोप है कि उस चुनाव में भी कुछ भाजपाइयों ने पार्टी के प्रत्याशी से गद्दारी कर संजय सरोज की पत्नी की मदद किए थे। इस बार स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं की नाराजगी के चलते संगमलाल गुप्ता के टिकट कटने की बहुत चर्चा थी, लेकिन 2 मार्च की शाम बीजेपी की पहली लिस्‍ट आने के साथ ही संगमलाल गुप्‍ता के कटने की अटकलों पर भी विराम लग गया। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान संगमलाल गुप्ता भारतीय जनता पार्टी में थे। प्रतापगढ़ सदर सीट से विधायक के टिकट को लेकर भाजपाइयों में घमासान मचा था। चुनाव से ऐन पहले प्रतापगढ़ सदर सीट गठबंधन के तहत अपना दल एस के खाते में चली गई थी। बीजेपी में रहे गुप्ता को आनन-फानन में अपना दल एस जॉइन कराकर टिकट दे दिया गया। 2019 में फिर से उन्‍हें बीजेपी में लाया गया और प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया था। अब 2024 में दूसरी बार संगमलाल गुप्ता पर बीजेपी ने भरोसा जताया है।

अन्य समाचार