मुख्यपृष्ठनए समाचारब्लड कैसर से पीड़ित बच्चे को मिला जीवनदान ...पिता के बोन मैरो...

ब्लड कैसर से पीड़ित बच्चे को मिला जीवनदान …पिता के बोन मैरो से बच्चे को मिली संजीवनी

कौशल मिश्र / नई मुंबई
कर्जत के रहनेवाले एक परिवार में २१ महीने का बच्चा रक्त वैंâसर से पीड़ित था। उसका अपोलो अस्पताल के ६ डॉक्टरों की एक टीम ने सफल बोन मैरो प्रत्यारोपण कर नई जिंदगी दी है। बताया जाता है कि बच्चे को वैंâसर के रूप में बी सेल एक्यूट लिंफोब्लास्टीक, ल्यूकेमिया (एएलएल) की बीमारी थी। डॉक्टरों ने बच्चे के परिवार को बताया कि बोन मैरो कर बच्चे को ठीक किया जा सकता है, जिसके बाद पिता ने बच्चे को अपना बोन मैरो देने की बात कही। अस्पताल के ६ डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत बच्चे का बोन मैरो कर सफल प्रत्यारोपण किया। अपोलो वैंâसर सेंटर के डॉक्टर विपिन खंडेलवाल ने उक्त बीमारी में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि एएलएल एक प्रकार का कैंसर है जो कि शरीर में रक्त और बोन मैरो को प्रभावित करता है। इस बीमारी में थकान लगना, कमजोरी होना, त्वचा का पीला होना, बार-बार संक्रमण होना, चोट लगने पर रक्तस्राव का न रुकना आदि इसके लक्षण हैं। यह बीमारी २ से ५ वर्ष के बच्चे में पाई जाती है। इस केस में पीड़ित बच्चे को भी बार-बार सर्दी, खांसी तथा बुखार आता था। हालांकि, बच्चा कीमोथेरिपी पर था। बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे का सफल प्रत्यारोपण एक चमत्कार है, लेकिन अब मैं अपने बच्चे को वैंâसर मुक्त देखकर दुनिया के हर सुख को प्राप्त कर रहा हूं। बच्चे के पिता ने एनजीओ, क्राउडफंडिंग, टाटा अस्पताल, अपोलो अस्पताल के प्रति आभार जताया।

अन्य समाचार