बेटा जब कुछ बड़ा काम करता है तो सबसे ज्यादा खुशी उसके माता-पिता को होती है। ठीक वैसे ही जैसे शुभमन गिल के मम्मी पापा को हुई, जब उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। आईपीएल २०२४ में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के नए कप्तान हैं। अब जब बेटे शुभमन ने कप्तानी का पहला इम्तिहान पास कर लिया तो मां-बाप के लिए गिफ्ट देना तो बनता था। लिहाजा उन्होंने दिया। मैच में जीत के बाद शुभमन के टीम होटल पहुंचते ही उन्हें अपने मां-पापा से एक प्यारी सी जादू की झप्पी मिली। मतलब उन्होंने मैच जीतकर आए अपने लाडले को गले से लगा लिया। अब बताइए, भला एक बेटे के लिए इससे बड़ा कोई उपहार हो सकता है क्या? शुभमन गिल को पहले उनके पिता ने गले लगाया। फिर वो खुद ही अपनी मां से जाकर लिपट गए। जब शुभमन ये सब कर रहे थे तो उनकी बहन शहनील गिल भी वहीं थीं, उन्होंने भी अपने भाई को गले से लगा लिया। शुभमन और उनकी बहन के बीच दिखने वाली जबरदस्त बॉन्डिंग यहां भी खूब दिखी। लेकिन, बात सिर्फ बेटे को जीत के बाद दी गई जादू की झप्पी पर ही खत्म नहीं हुई। इसके बाद आशीष नेहरा की भी बारी आई और उसके बाद उस पूरी गुजरात टाइटंस पलटन की भी, जिसने मैदान में हार्दिक पंड्या की कमान वाली मुंबई इंडियंस के दांत खट्टे कर दिए थे।