मुख्यपृष्ठग्लैमरफैंस की लगी लॉटरी

फैंस की लगी लॉटरी

‘बिग बॉस १३’ फेम शहनाज गिल ने बॉलीवुड के बाद अब ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरा है। शहनाज ने बॉलीवुड सिंगिंग डेब्यू भी कर लिया है और वो पहली बार रवीना टंडन की आवाज बनीं। इस बार भी उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट खान की वजह से पूरा हुआ है, लेकिन सलमान खान नहीं, बल्कि उनके भाई अरबाज खान की वजह से। बता दें कि शहनाज गिल ने अरबाज खान की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ में रवीना टंडन के लिए गाना गाया है। इसी के साथ ही ये शहनाज का बॉलीवुड डेब्यू है। इस बात की जानकारी खुद शहनाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पैंâस को दी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज का ये पहला हिंदी गाना लोगों को कितना पसंद आता है।

अन्य समाचार