शिवजी पांडेय ‘शिवम’
कवि-गायक-संगीतकार
हार तुम्हारी पक्की है
चीं-चीं करता आया ‘चीची’।
जिसकी जड़ कांग्रेस ने सींची।।
नाम गोविंदा काम है गड़बड़।
नहीं चलेगी फिल्मी बड़बड़।।
जनता जान रही है तुमको।
सीधे बोल रही है खिसको।।
यह चुनाव है डांस नहीं है।
जीत का कोई चांस नहीं है।।
हार तुम्हारी पक्की है।
जनता ने किया नक्की है।।