मुख्यपृष्ठनए समाचारकार में जिंदा जले युवक पर दो परिवारों का दावा

कार में जिंदा जले युवक पर दो परिवारों का दावा

सामना संवाददाता / झुंझुनू

झुंझुनू जिले में होली की रात अंडरपास की दीवार से टकराकर कार में जिंदा जले युवक की मौत का खुलासा अब डीएनए की रिपोर्ट के आधार पर होगा। इसके लिए पुलिस ने दो परिवारों का डीएनए लिया है, जिन्हें जांच के लिए लैब को भेज दिया गया है। मामले में घटना के दिन से ही लापता डूंडलोद निवासी महेश माहिच के परिजनों ने एसपी से मुलाकात कर जांच की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने यह फैसला लिया। परिजनों ने दावा किया कि 24 मार्च की रात डूंडलोद के पास अंडरपास की दीवार से टकरा कर जली कार में मिला शव विकास भास्कर का नहीं, बल्कि महेश माहिच का था। उन्होंने बताया कि महेश माहिच 24 मार्च की शाम से लापता है।
परिजनों के अनुसार, घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इनकी फुटेज में वह उस दिन शाम को लगभग 5 बजे डूंडलोद के विकास फौजी की गाड़ी में बैठता हुआ दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिजन ने महेश के साथ अनहोनी की आशंका जताई है। उन्होंने एसपी को सौंपे ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच कर घटना का शीघ्र खुलासा करने की मांग की।
एसपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों परिवार के डीएनए ले लिया है। जल्दी ही मामले का खुलासा कर देंगे। बता दें कि डूंडलोद से स्टेट हाइवे स्थित बलरिया चैराहे की तरफ जाने वाले रास्ते पर रेलवे अंडर पास के पास 24 मार्च की रात 10.30 बजे एक कार दीवार से टकरा गई थी। इसमें जिंदा जलने से एक जने की मौत हो गई। बॉडी की राख होने से पहचान नहीं हो पाई।
हालांकि, जिस कार में आग लगी थी, वह सेना के जवान विकास भास्कर की थी। विकास उस दिन ड्यूटी पर जाने के लिए कहकर कार में घर से निकला था। परिजन की रिपोर्ट के आधार पर शव विकास का ही मानकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब घटना के दिन से लापता महेश माहिच के परिजन का कहना है कि जली कार में मिला शव महेश का था।

अन्य समाचार