मुख्यपृष्ठनए समाचारसर्वेक्षण में सुप्रिया ‘सुपर’ ...ढाई लाख वोटों से होगी जीत बारामती में...

सर्वेक्षण में सुप्रिया ‘सुपर’ …ढाई लाख वोटों से होगी जीत बारामती में अजीत ने कराया सर्वे

सामना संवाददाता / मुंबई
बारामती में अपने उम्मीदवार को परखने के लिए अजीत पवार गुट की ओर से अब तक नौ सर्वेक्षण कराए जा चुके हैं। इन सभी सर्वे में सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं। इसलिए अब उन्हें १०वां सर्वे कराना होगा और उसके बाद वे सही पैâसला ले सकेंगे। रोहित पवार ने यह भी विश्वास जताया कि सुप्रिया सुले कम से कम ढाई लाख वोटों से बारामती से चुनी जाएंगी। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
उल्लेखनीय है कि बारामती लोकसभा क्षेत्र में पवार बनाम पवार मुकाबला दिखाई देगा। यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सुप्रिया सुले और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार आमने-सामने होंगी। हालांकि, शरद पवार ने सुप्रिया सुले की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है, लेकिन अजीत पवार गुट ने अभी तक इस सीट के लिए कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा है, लेकिन यह लगभग तय है कि सुप्रिया सुले को सुनेत्रा पवार ही चुनौती दे सकती है। सुप्रिया सुले की उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही राकांपा ने उनके प्रचार अभियान का बिगुल पंâूक दिया है। विधायक रोहित पवार भी गांव-गांव जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी बीच उन्होंने एक बयान दिया है, जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक रोहित पवार ने सुप्रिया सुले के प्रचार के लिए हवेली तालुका के फुरसुंगी में महाविकास आघाड़ी द्वारा आयोजित संवाद बैठक में भाग लेते हुए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस मौके पर उनसे सुनेत्रा पवार की उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बारामती में अपने उम्मीदवार को परखने के लिए अजीत पवार गुट की ओर से अब तक नौ सर्वेक्षण कराए जा चुके हैं। इन सभी सर्वे में सुप्रिया सुले आगे चल रही हैं। इसलिए अब उन्हें १०वां सर्वे करना होगा और उसके बाद वे सही पैâसला ले सकेंगे।

अजीत को लगा जोर का झटका!
रोहित बोले- ये केवल ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है
सामना संवाददाता / मुंबई
नीलेश लंके ने शुक्रवार को विधायक पद से इस्तीफा देते हुए अजीत पवार गुट का साथ छोड़ दिया। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि वे नगर-दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। नीलेश लंके के शरद पवार की पार्टी की तुरही फूंकने से नगर जिले में अजीत पवार गुट को बड़ा झटका लगा है। लंके के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के साथ आने से उसे ताकत मिली है। इसके बाद राकांपा के विधायक रोहित पवार ने सांकेतिक बयान देते हुए कहा है कि ये केवल ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। नीलेश लंके अपनी पार्टी में शामिल हो गए हैं और नगर-दक्षिण से उम्मीदवार होंगे। यहां पर इस तरह का जबरदस्त माहौल दिखाई दे रहा है कि एक साधारण कार्यकर्ता इतनी बलशाली ताकत के खिलाफ खड़ा है। कुछ समय तक वे अजीत दादा के साथ रहे। रोहित पवार ने कहा है कि इसलिए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से इस बारे में चर्चा की। चूंकि लोग शरद पवार के साथ हैं, इसलिए उन्होंने हमारे साथ आने का पैâसला किया है और यह सिर्फ शुरुआत है। रोहित पवार ने आगे कहा कि ये तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। ऐसे में उनके इस सांकेतिक बयान से राजनीतिक गलियारे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अजीत पवार गुट से कुछ और विधायक भी शरद पवार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

अन्य समाचार