मुख्यपृष्ठनए समाचारशरद पवार की राकांपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची ...सुप्रिया...

शरद पवार की राकांपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची …सुप्रिया सुले समेत पांच उम्मीदवारों को मिला टिकट

बारामती से लड़ेंगी सुप्रिया सुले
सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव २०२४ के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने कल पांच प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने प्रेस कॉन्प्रâेस के जरिए सभी प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है। शरद पवार की बेटी और राकांपा की दिग्गज नेता सुप्रिया सुले को बारामती से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा वर्धा से अमर काले, दिंडोरी से भास्कर राव बगरे, शिरूर से डॉ. अमोल कोल्हे और नगर से निलेश लंके को टिकट दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राकांपा की ओर से यह बताया गया था कि महाविकास आघाड़ी के तहत पार्टी को १० सीटें मिलेंगी और जल्द ही सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे जाएंगे। शुक्रवार को बैठक हुई और बैठक में १० लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हुई थी। इसके दो दिन बाद कल यानी शनिवार ३० मार्च को पांच उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
शरद पवार की कूटनीति भरा कदम
शरद पवार ने एक आश्चर्यजनक कूटनीतिक कदम उठाते हुए हाल ही में राकांपा में शामिल हुए अमर काले और नीलेश लंके को लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी के रूप में घोषित किया है। नीलेश लंके नगर का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि अमर काले वर्धा लोकसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे। भाजपा द्वारा सुजय विखे को नगर से अपना उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब शरद पवार ने भाजपा के उम्मीदवार का मुकाबला करने के लिए लंके को नामांकित करके जवाबी कार्रवाई की है। लंके ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।
भाजपा को टक्कर देंगे बगरे
दिंडोरी लोकसभा क्षेत्र के लिए राकांपा ने बगरे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। यह कदम उसी निर्वाचन क्षेत्र से भारती पवार को मैदान में उतारने के भाजपा के पैâसले के जवाब में उठाया गया है। शुरुआत में कई इच्छुक दावेदारों के कारण उम्मीदवार की घोषणा में देरी हुई। इसी तरह बारामती में सुप्रिया सुले का रोचक मुकाबला अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार से हो सकता है। दूसरी तरफ शिरूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा के डॉ. अमोल कोल्हे की टक्कर शिवाजी पाटील से होगी।

अन्य समाचार