मुख्यपृष्ठनए समाचारयोगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने मुख्तार...

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने मुख्तार को लेकर तोड़ी चुप्पी… बताया- क्रांतिकारी व गरीबों का मसीहा

उमेश गुप्ता / वाराणसी

माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मौत पर कल तक बचते नजर आए योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को अपना मुंह खोला। उन्होंने मुख्तार अंसारी को गरीबों का मसीहा और क्रांतिकारी बताया। गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर अपने बड़े अरविंद राजभर को घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा रहे हैं। ओपी राजभर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब वह एनडीए के सहयोगी हैं और बीजेपी का रुख इस मुद्दे पर एकदम अलग है। इससे पहले शुक्रवार को ओपी राजभर मुख्तार पर कोई प्रतिक्रिया देने से बचते हुए दिखाई दिए थे।
योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी को गरीबों का मसीहा बताया है। मुख्तार अंसारी को उनके पैतृक गांव मोहम्मदबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए जाने के बाद उनका यह बयान सामने आया। उन्होंने मुख्तार को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि वो क्रांतिकारी थे। मैंने उन्हें लेकर जो भी बयान दिया है, उस पर कायम हूं। मुख्तार की मौत पर कहाकि यह एक दुखद घटना है और ईश्वर के आगे किसी नहीं चलती। डॉक्टरों ने मेडिकल रिपोर्ट में मुख्तार की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। परिवार का के आरोप पर कहाकि सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मुख्तार को जहर देने के आरोप पर कहा कि उनके परिवार ने कोर्ट में यह बात रखी थी। अदालत ने इसका संज्ञान लिया था और इसकी जांच कराने की बात कही थी, लेकिन इसी बीच यह घटना हो गई। अदालत के आदेश पर तीन अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
उनसे पूछा गया कि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी उनकी सुभासपा से विधायक हैं। इस पर कहा कि चुनाव आयोग के पास जो आंकड़ा है, उसके हिसाब से वह हमारी पार्टी में हैं। उन्होंने अब्बास अंसारी को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहने पर पार्टी का सिंबल दिया था। ओपी राजभर ने मुख्तार को मसीहा बताने के समर्थन में तर्क दिए। कहा कि जब भी किसी गरीब पर ज्यादती होगी और गरीब के साथ जो खड़ा दिखाई देगा तो वह गरीबों का मसीहा ही कहा जाएगा। मुख्तार अंसारी को लेकर कई लोगों के बयान आए हैं कि हमारी मदद की और जान बचाई, ऐसे लोगों की मदद करनेवाले गरीबों के मसीहा होंगे ही। राजभर ने यह भी माना कि उन्होंने मुख्तार अंसारी को क्रांतिकारी कहा था और इस बयान पर वह कायम हैं।

अन्य समाचार