-लगातार वारदातें
-बाउंड्री तोड़ भूखंड कब्जा
दिनदहाड़े दुकान पर हमला- तोड़फोड़
विक्रम सिंह / सुलतानपुर
देश में आम चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है। पुलिस चौकस है और सुबह ओ शाम पुलिस के जवान रोड पर मार्च कर रहे हैं, लेकिन अपराधियों, दबंगों व भूमाफियाओं के भी हौसले बुलंद हैं। उन पर पुलिस प्रशासन की चौकसी बेअसर है। सरेआम जमीन कब्जे हो रहे हैं और दुकान-मकान कब्जाने के लिए दबंग दिनदहाड़े हमले कर रहे हैं।
सबसे बड़ी दुस्साहसिक वारदात हुई नगर में गोमती किनारे स्थित निज़ाम पट्टी में। नीलम तिवारी की पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, उनके अपने बाउंड्रीवाल युक्त पांच बिस्वा के प्लाट को भूमाफिया नूर मुहम्मद मम्मू व सलमान ने चारदीवार तोड़कर कब्जा लिया। जिसकी क्षेत्रीय कानूनगो ने भी पुष्टि की। फिलहाल, पुलिस ने अब एफआईआर दर्ज करके विधिक कार्रवाई का हवाला दे रही है। दूसरी दुस्साहसिक वारदात हुई चौक के अति व्यस्त बाज़ार बाटा गली में। यहां दिनदहाड़े सात-आठ गुंडों ने अचानक कॉस्मेटिक्स की नामचीन दुकान ‘श्रृंगार वाटिका’ में हमला बोल दिया। दुकान मालिक सूर्यप्रकाश वर्मा सुत सीपी वर्मा के मुताबिक, सरेदोपहर जब वे अपनी दुकान पर मौजूद थे, तभी अनुराग कसौधन, भोला कसौधन, कल्लू कसौधन, बच्चा कसौधन, शंकर कसौधन एवं तीन-चार अन्य लोग जबरन दुकान में घुस आए और धमकाया कि तुमसे कितनी बार हम लोगों ने कहा कि अपनी दुकान का बैनामा हमको कर दो, लेकिन तुम्हारे समझ में हमारी बात नही आई। आज न तुम रहोगे और न तुम्हारी दुकान रहेगी।
इतना कहकर उन लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब दुकान की महिलाकर्मियों जूली सोनी, मंजू व रामजीत, सन्तोष एवं आशीष ने मना किया तो हमलावरों ने अपशब्दों की बौछार करते हुए डंडे, रॉड और सरिया से सबकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान महिला कर्मियों का कपड़ा भी फाड़ दिया। राहगीरों व पड़ोसियों के पहुंचने पर हमलावर निकल भागे। हमले में फर्नीचर की आलमारी व उसमें रखे सामान भी तोड़ डाले गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों का मेडिकल कराया। फिलहाल, अभी तक पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज की है। उधर, शहर में ही सीताकुंड धाम पर शनिदेव मंदिर के निकट सरकारी भूखंड पर कब्जे की साजिश रच गड्ढे खोद पिलर लगाने की तैयारी का मामला सामने आया है, जिसे लेकर विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी दफ्तर भी खुद को अनभिज्ञ बता रहा है।