मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिमुख्याध्यापिका शोभा सुधीर जगताप का भव्य सेवा संपूर्ति समारोह संपन्न

मुख्याध्यापिका शोभा सुधीर जगताप का भव्य सेवा संपूर्ति समारोह संपन्न

मुंबई: सायन (पूर्व) स्थित भगीनी समाज सभागृह में सैकड़ों गणमान्यों की उपस्थिति में शिंदे वाडी मनपा माध्यमिक विद्यालय की मुख्याध्यापिका
शोभा सुधीर जगताप का भव्य सेवा संपूर्ति समारोह शिक्षक भारती एवं विद्यालय व्यवस्थापन समिति ने आयोजित किया। प्रमुख अतिथि के रूप में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के शिक्षणाधिकारी राजू अमीर तडवी, अधीक्षक आरती खैर, एफ/उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटील, विभाग निरिक्षिका सुनिता खाडे, मोहिनी कावले, सुचिता खाडे उपस्थित थीं। उपस्थित गणमान्यों ने श्रीमती जगताप को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ, भेटवस्तु देकर अभिनंदन किया गया।

समारोह का सूत्रसंचालन लेखक एवं मुख्याध्यापक मारूती शेरकर एवं आभार प्रदर्शन मुख्याध्यापक विलास घेरडे ने किया। प्रमुख वक्ताओं के रूप में बारामती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभापति सुनील वसंतराव पवार, राजेश, करिश्मा उपस्थित थे। रियांश, वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र त्रिपाठी, रामचंद्र जाधव, सुनील देशमुख, करडे प्रमिला, बागुल भूषण, महापौर पुरस्कार प्राप्त सेवानिवृत्त आदर्श शिक्षिका श्यामा डॉ. शिवाकांत उपाध्याय, श्रृति राणे, वरिष्ठ शिक्षिका इंदू सिंह, प्रीति यादव, वरिष्ठ शिक्षक नरेंद्र भगत, श्रीकांत रामनाथ यादव, राजेश रहांगडाले, नीता रेचवाडे, मोतीराम बागुल, सरीता ननवरे, लक्ष्मी बिड़लान, ,माधुरी मिश्रा,पवन पटेल, मोहनी चौरसिया, प्रतिमा सुभाष यादव, सीमा राहुल यादव, उमा तिवारी, संतोष कुमार जीतलाल पटेल, मंजू गुप्ता, मेनका जैस्वार, ज्योत्सना दाते, निवेदिता पवार, मुख्याध्यापक अंबर सिंग मगर, देवेंद्र कुमार सिंह, विकास पाटील, शंकर पवार, भाऊ पाटील दळवी, धनाजी जाधव, प्रितपाल कौर अरोरा, देवेंद्र कुमार सिंह, जसवंत कौर पड्डा, जसपाल कौर बांगा, शिक्षणतज्ञ सुशीला यादव, डॉ. अमर यादव, प्र.मुख्याध्यापक सागर पवार, अरविंद पवार, काशिपुरी गोसावी, बालाजी इंगले, अभिनंदन कासार ने श्रीमती जगताप के सेवानिवृत्ति के पश्चात सुखी एवं स्वस्थ जीवन हेतु मंगल कामना की है।

अन्य समाचार