सामना संवाददाता / मुंबई
लोनावला में किराए के एक विला मे चल रहे डर्टी फिल्म के कारोबार का पर्दाफाश लोनावाला पुलिस ने किया है। इस गिरोह मे शामिल १५ में से १३ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरा गोरखधंधा ‘अर्नव’ नाम के एक विला में कई दिनों से चल रहा था। बताया जाता है कि यहां कमरों में अश्लील वीडियो बनाया जाता था। इसके लिए अलग-अलग राज्यों से कई युवक-युवतियां शूट के लिए आए हुए थेजो ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म बना रहे थे। इस बात की जानकारी मिलने के बाद लोनावला ग्रामीण पुलिस ने अर्नव वीला पर छापा मारा और कार्रवाई की। लोनावला ग्रामीण पुलिस ने मौके से अश्लील वीडियो शूट करने के लिए जरूरी वैâमरे और अन्य सामग्रियां जब्त की।