मुख्यपृष्ठग्लैमरटपोरी अंदाज में...

टपोरी अंदाज में…

फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री ने जहां दर्शकों को लुभाया, वहीं फिल्म ‘एनिमल’ में काम करने के बाद इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ को लेकर दोनों सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फिल्म के अपोजिट किरदारों में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद पैंâस की हंसी छूट गई है। दरअसल, रणबीर और रश्मिका ने एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन के लिए साथ में काम किया है। वीडियो में रणबीर फ्लोरल शर्ट पहने टपोरी अंदाज में नजर आ रहे हैं और रश्मिका येलो टॉप और ब्लू जींस में अपना सिंपल अंदाज दिखा रही हैं। वीडियो में अपने पसंदीदा एक्टर्स को एक बार फिर साथ देखकर पैंâस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘रणविजय और गीतांजलि पैरेलल यूनिवर्स में।’ एक ने कमेंट किया, ‘गीतांजलि और रणविजय का एक ही ब्रह्मांड में दूसरा पक्ष।’

अन्य समाचार