सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी सरकार की गलत नीतियों की चौतरफा आलोचना हो रही है। पहले नोटबंदी, जीएसटी को लेकर अब महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार की गलत नीतियों को लेकर विपक्ष घेर रहा है। उधर भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर हमला किया है। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने चिप निर्माण परियोजनाओं के लिए करीब ७६ हजार करोड़ की सब्सिडी योजना को मंजूरी देने की केंद्र सरकार की नीतियों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस मामले में ऐसे सब्सिडी दे रही है जैसे वह भारत को चिप निर्माण के लिए खुद कभी तैयार नहीं होने देना चाहती। आज मोदी सरकार देश में जरूरतों की प्राथमिकता तय नहीं कर पा रही है। रघुराम राजन ने सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स को फंड देने के केंद्र सरकार के पैâसले को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि रोजगार निर्मिति, महंगाई नियंत्रण, शिक्षा, वैज्ञानिक निर्माण करने आदि पर खर्च करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक महीने पहले ही केंद्र सरकार ने तीन सेमीकंडक्टर प्लांट को मंजूरी दी है। इस प्लांट के लिए जरूरी कुल १ लाख २६ हजार करोड़ यानी करीब १५ अरब अमेरिकी डॉलर में से ५.८ अरब डॉलर यानी ४८ हजार करोड़ रुपए तक केंद्र सरकार अपनी सब्सिडी के जरिए मुहैया कराएगी।