मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में मंगलवार की शाम तेज रफ्तार स्कूली बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल होने की सूचना मिल रही हैं। मौके पर माैजूद गांव के लोगों ने घायल बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।
यह हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ है। सूरतगंज कस्बे के एक निजी स्कूल के यह बच्चे पिकनिक मनाने लखनऊ के चिड़ियाघर गए थे, जब वह लौट रहे थे तभी यह हादसा पेश आया। लखनऊ चिड़िया घर और आंचलिक विज्ञान केंद्र का भ्रमण करके लौट रहे थे। यह बच्चे हरक्का कंपोजिट स्कूल के बताए गए हैं। उनके टीचर ने बताया कि हादसा वापसी में हुआ जब एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने मेंअचानक बस का नियंत्रण बिगड़ा और यह दर्दनाक हादसा हो गया। बस में इस दौरान करीब 40 बच्चे सवार थे और 5 टीचर्स भी मौजूद थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है।
बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में जब यह हादसा हुआ तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई। इस दौरान इलाके में मौजूद लोगों ने तेजी दिखाते हुए जल्द से जल्द बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। 25 बच्चे इस हादसे में घायल हो गए हैं और 6 बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है। जब इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से दोपहर का सामना ने बताया किया तो उनके पीआरओ ने मोबाइल उठाने के बाद कहा कि हमारे 4 बच्चों के मरने की सूचना है। इसके विपरीत स्थानीय लोगों द्वारा 5 बच्चों के मरने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि 4 बच्चों की मौके पर मौत हुई, एक बच्चा इलाज के दौरान मर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार उस मोटरसाइकिल सवार की भी मौत हो गयी जिसको बचाने में बस अनियंत्रित हो गयी थी। कुल मिला कर अब तक 6 मौत की बात सामने आ रही है।