मुख्यपृष्ठग्लैमरगैंगस्टर बनी हुमा

गैंगस्टर बनी हुमा

हुमा कुरैशी ने अपनी दमदार अदाकारी से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है। हुमा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह पैंâस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं। इस बार हुमा कुरैशी ने अपना किलर लुक पैंâस के साथ शेयर किया है। तस्वीरों में हुमा कुरैशी डेनिम जैकेट, ब्लैक कलर की लेदर पैंट और मैचिंग कलर की ब्रालेट पहने नजर आ रही हैं। हुमा कुरैशी ने ग्लॉसी मेकअप, खुले कर्ली बालों, गोल्डन इयररिंग, चश्मा और चेरी ब्राउन रंग के जूते पहनकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। तस्वीरों में हुमा सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। हुमा कुरैशी ने कैप्शन में लिखा, ‘गैंगस्टर मोड ऑन।’ फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

अन्य समाचार